Monday, May 13, 2013

कच्चे धागे

काट दो उन धागों को जो केवल बचपन में दिखा करते थे,
और मैं उन्हें कच्चे धागे समझ कर सोचता था, कल काट दूंगा ।

वो कल आज में बदल गया हैं,
और वो कच्चे धागे अभी भी उतने ही कच्चे हैं ।
बस फर्क सिर्फ इतना हैं कि मेरे बाज़ुओ में उन्हें काटने के लिए जो जज़्बा होना चाहिए,
वो उन कच्चे धागों से भी कच्चा हैं । 

हार

एक बार फिर मुझे हारना हैं ।
जीत का पल छोड़, उसे पाने की चाह में युग बिताना हैं ।
ये हार जिससे दुनिया करती हैं नफरत, को उन सभी जीतों से ऊपर लेकर जाना हैं ।
 एक बार फिर मुझे हारना हैं ।

एक बार फिर मुझे उस गड्ढे में धकेल दो, क्यूंकि मेरा निशाना वहाँ से बड़ा पक्का लगता हैं ।
वहाँ से कंकर मुझे पत्थर, और पत्थर पहाड़ जितना बड़ा दिखता हैं ।
निशाना पक्का लगाने के बाद भी मुझे उसी गड्ढे  में ही जीवन बिताना हैं ।
एक बार फिर मुझे हारना हैं ।